December 24, 2024

सरदार पटेल के अवदान को जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा

ujn meeting1

23 दिस को एकता दौड़ :हिम्मत कोठारी ने ली भाजपा की बैठक

उज्जैन 16 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।‘‘लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल’’ का आजाद भारत की एकता, अखण्डता में अभुतपूर्व योगदान रहा है। देष की आजादी के बाद जिस सुझबुज ओर चतुराई से देषी रियासतों का विलिनीकरण सरदार पटेल ने किया है, उसकी कोई मिसाल नहीं है। सरदार पटेल के इस राष्ट्रवादी अवदान को अविस्मरणीय बनाने की दृष्टि से रन फाॅर यूनिटी का आयोजन समूचे प्रदेष में 23 दिसम्बर को किया जायेगा। जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिष्चित की जाकर आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाना चाहिए।
यह बात प्रदेष के पूर्व गृह मंत्री एवं नगर जिला भाजपा के प्रभारी हिम्मत कोठारी ने लोकषक्ति भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। भाजपा अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री कोठारी ने कहा कि विलिनिकरण के दौर में सरदार पटेल यदि जरा भी चूक कर देते तो आज का यह कष्मीर पाकिस्तान में मिल जाता। इस अवसर पर आपने उज्जैन के कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह एक पड़ाव भर है। मंजिल अभी बाकी है। केन्द्र में भाजपा नीतगठबंधन की सरकार बनाकर ही कार्यकर्ता आराम करेंगे। इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री राकेष डागोर ने पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि सरदार पटेल को भुलाने की कोषिष कांग्रेस की सरकारों की रही है। सरदार पटेल ने गृह मंत्री रहते हुए एकीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया है। नेहरूजी के हस्तक्षेप के चलते कष्मीर का जिस प्रकार का फैसला किया गया, वह आज भी नासूर बनकर खड़ा है। श्री डागोर ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को एकता, सुषासन तथा जमीनी विकास के लिए भारत में लौह पुरूष की संज्ञा दी गई है। रन फाॅर यूनिटि ओर स्टेच्यू आॅफ यूनिटी अभियान की विस्तृत जानकारी श्री डागोर ने कार्यकर्ताओं को बताई।
बैठक को पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ.सत्यनारायण जटिया, नवनिर्वाचित विधायक पारस जैन, डाॅ.मोहन यादव, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य जगदीष अग्रवाल, पूर्व निगम सभापति प्रकाष चित्तौड़ा आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष अषोक प्रजापत, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष  किषोर खण्डेलवाल, महापौर रामेष्वर अखण्ड, पूर्व विधायक षिवनारायण जागीरदार, प्रदेष सहप्रवक्ता  रूप पमनानी, महामंत्री सत्यनारायण चैहान, राम तिवारी, रामचन्द्र कोरट अमित श्रीवास्तव, शीलकुमार लष्करी, राकेष अग्रवाल, सुश्री विनिता शर्मा, श्रीमती कृष्णा चैहान, श्रीमती शीतल भागवत, जयप्रकाष जूनवाल, जगदीष पांचाल, रजाअलि सिद्धिकी, कल्याण षिवहरे, जी.एल.परमार, कपिल कटारिया, सचिन सक्सैना, विषाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, राजश्री जोषी, बादलसिंह चैहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन  विवेक जोषी ने किया एवं अंत में आभार  मुकेष टटवाल ने माना।ujn meeting2

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds