mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

संयुक्त जांच दल द्वारा नमूने संग्रहित किए,3 क्विंटल खराब मिर्ची पावडर नष्ट करवाया

रतलाम,10 जनवरी( इ खबर टुडे)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 10 जनवरी 2020 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चन्द्रसिंह सोलंकी आलोट के नेतृत्व में संयुक्त जांच दल की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच हेतु सामग्री के नमूने संग्रहित किए।

दल में नायब तहसीलदार आलोट कैलाश डामोर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवन्त कुमार शर्मा, पटवारी विजयसिंह, नितेश शर्मा शामिल थे।
दल द्वारा चक्कीशंकर मंदिर आलोट स्थित किशनलाल राठौर प्रतिष्ठान से मिर्ची पावडर 500 ग्राम का एक पैकेट जब्त कर उल्लंघन की शंका पर 80 सील्ड पैकेट जब्त किए एवं 3 क्विंटल खराब मिर्ची पावडर जनहित में नष्ट करवाया गया। जब्त नमूना जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा।

Back to top button