November 24, 2024

संभाग के जिले नागरिक सुरक्षा जिले घोषित

आपदा प्रबंधन के उद्देश्य से 17 टीमें की गईं गठित

उज्जैन 24 जुलाई(इ खबरटुडे)। राज्य शासन ने उज्जैन संभाग के समस्त जिलों को नागरिक सुरक्षा जिला घोषित किया है। इसके अन्तर्गत संभाग के उज्जैन, शाजापुर, देवास, रतलाम, नीमच और मंदसौर जिले में आपदा प्रबंधन के उद्देश्य से विशेष 17 टीमें गठित की गई हैं। इनमें उज्जैन जिले में 4, शाजापुर, देवास व रतलाम जिले में 3-3 और नीमच व मंदसौर जिले में 2-2 टीमें तैनात की गई हैं। इन टीमों का कार्य बाढ़ के समय बचाव एवं अन्य समय में सिविल डिफेंस का होगा।

उज्जैन संभाग के होमगार्ड डिविजनल कमांडेंट बी.पी.वर्मा ने बताया कि इन गठित टीमों के द्वारा उज्जैन जिले के कानीपुरा एवं रायपुरा गांव, देवास जिले की टीम के द्वारा मीठा तालाब के पीछे भारती नगर व नुसरत नगर, शाजापुर जिले की टीमों के द्वारा ग्राम सुकराना एवं शुजालपुर और नीमच जिले की टीम के द्वारा नीमच में अंबेडकर कॉलोनी में नागरिकों को बाढ़ से स्वयं की रक्षा अपने पास उपलब्ध संसाधनों से किस तरह की जाये, इसका प्रदर्शन किया जा चुका है। टीमों के द्वारा ग्रामों में सिविल डिफेंस स्वयं सेवक सदस्य भी बनाये गये हैं। विभाग द्वारा यह कार्यवाही सतत् संभाग के सभी जिलों में की जायेगी। जिला स्तर पर जिला सेनानी एवं संभाग स्तर पर डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड उज्जैन द्वारा नागरिक सुरक्षा के कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण करेंगे।

You may have missed