January 13, 2025

श्रद्धालुओं की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा – कलेक्टर

News No. 726 (2)

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सातरूण्डा मंदिर परिसर का भ्रमण किया

रतलाम 28 जुलाई(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने आज सातरूण्डा स्थित कवलामाता मंदिर परिसर का भ्रमण किया। हरियाली अमावस्या 2 अगस्त 2016 पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर ने कहा हैं कि पहाड़ी स्थिति मंदिर परिसर में एक भी टीन शेड नहीं रहेगा। उन्होने बताया कि टीन शेड के कारण तेज हवा या आंधी आने की स्थिति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है। कलेक्टर ने मंदिर क्षेत्र से दूरभाष पर वन मण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार को निर्देशित किया कि पहाड़ी स्थित मंदिर परिसर में अवैधानिक तौर से पक्का निर्माण कार्य करने वालों के विरूद्ध वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

बिलपांक थाना प्रभारी को सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर प्रबंधन हेतु निर्देशित
कलेक्टर ने एसडीओ पी.डब्ल्यु.डी को हरियाली अमावस्या के दिन आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सुगमतापूर्वक आने जाने के लिये रास्ते को दो भागो ंमें समुचित तरीके से निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होने मंदिर परिसर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था की सम्पूर्ण चेकिंग कराने और वायरिंग को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में हरियाली अमावस्या के दिन लगने वाले मेले के दिन पहाड़ी के किनारे पर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अस्थायी रूप से दुकाने पूर्व वर्ष की भांति लगाई जा सकेगी। पुलिस अधीक्षक ने बिलपांक थाना प्रभारी को सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर प्रबंधन हेतु निर्देशित किया।

भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे, बिलपांक थाना प्रभारी प्रदीप सोनी, रिजर्व इंस्पेक्टर हिन्दुसिंह मुवेल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर व अन्य पुलिस एवं प्रशासनीक अमला मौजूद था।

You may have missed