May 19, 2024

मंदसौर में जोरदार बारिश, पशुपतिनाथ के अभिषेक का इंतजार

मंदसौर ,28 जुलाई(इ खबरटुडे)।बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक शिवना नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। जिसके कारण शिवना में मौसम में पहली बार प्रवाह शुरु हो गया। देखते ही देखतेे शिवना नदी चंद्रशेखर आजाद जलाशय, कालाभाटा बांध, रामघाट बैराज का आंचल भरती हुई पशुपतिनाथ मंदिर के नीचे भी पहुंची। पर छोटी पुलिया जलमग्न होने के बाद पानी की रफ्तार थम गई।
गुस्र्वार सुबह आठ बजे तक शहर में औसत 14 इंच बारिश
अभी भी भगवान पशुपतिनाथ के अभिषेक का इंतजार है। पिछले साल 25 जुलाई की रात में शिवना का पानी मंदिर के गर्भगृह में घुसा था। रात भर शहर सहित जिले में अधिकांश जगहों पर तेज और रिमझिम बारिश का दौर स्र्क स्र्ककर चलता रहा। गुस्र्वार सुबह आठ बजे तक शहर में औसत 14 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी थी।

रात को शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार अल सुबह तक जारी रहा। इसके बाद भी दिन भर काले बादल छाए रहे। रात में कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी के रुप में स्र्क स्र्ककर बारिश होती रही। शिवना के जलग्रहण क्षेत्रों अरनोद, पिपलौदा व भावगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में हुई अच्छी बारिश से नदी में पानी का प्रवाह तेज हो गया।

चंद्रशेखर आजाद जलाशय में रात में पानी पहुंच गया। सुबह तेजी से शिवना में पानी बढ़ने लगा। कालाभाटा बांध में भी पानी छलक गया। रामघाट बेराज को पूरा भरने के बाद सुबह 11 बजे पशुपतिनाथ मंदिर स्थित शिवना की छोटी पुलिया जलमग्न हो गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds