शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेदारी को बीएलओ गंभीरता से पूर्ण करें
अपर कलेक्टर श्री चौहान ने जावरा में दिए निर्देश
रतलाम,17 मार्च(इ खबरटुडे)। निर्वाचन के लिए शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना बीएलओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सभी बीएलओ अपनी इस भूमिका को समझते हुए गंभीरता से जिम्मेदारी का निर्वहन करें। यह निर्देश अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान ने जावरा में आयोजित बूथ लेवल अधिकारियों तथा सुपरवाईजर की बैठक में दिए।
इस अवसर पर एसडीएम जावरा एम.एल. आर्य, सीईओ जनपद श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता भी उपस्थित थे। पिपलोदा में भी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। इसमें संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ तथा सीईओ जनपद सुश्री अल्फिया खान उपस्थित थे।
जावरा में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री चौहान ने निर्देशित किया कि बूथ लेवल अधिकारी अपने सुपरवाईजर के साथ समन्वय बनाकर चलें। दोनों अधिकारी एक दूसरे को अच्छे से पहचाने। चुनाव का सबसे बेसिक कार्य है शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना बूथ लेवल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची में कोई त्रुटि नहीं हो , जेंडर मिस्टेक नहीं हो, मतदाता द्वारा फॉर्म 6 के भरने के दौरान कोई त्रुटि नहीं हो। मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने का सिलसिला सतत् जारी है जो नाम निर्देशन दाखिल करने के 10 दिन पहले तक रहेगा।
अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बीएलओ अपने क्षैत्र के क्रिटिकल तथा वल्नरेबल क्षेत्रों की पूरी जानकारी रखें। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी निर्देशित किया गया। एसडीएम श्री आर्य ने भी निर्देश दिए।