November 13, 2024

शिवसेना का पोस्टर वार; PM मोदी को बताया ‘ढोंगी कहा-

 भूल गए वो दिन, जब बालासाहेब के सामने सिर झुकाते थे

मुंबई 21  अक्टूबर(इ खबरटुडे)। शिवसेना ने इस बार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर पोस्टर वार के जरिए हमला बोला है। शिवसेना द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद शिवसेना ने पोस्‍टर वार छेड़ दिया है। बुधवार को शिवसेना के मुख्‍यालय के बाहर एक बड़ा पोस्‍टर नजर आया जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता शिवसेना के संस्‍थापक स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे के सामने सिर झुकाते नजर आए।

पाकिस्तान के कलाकारों-क्रिकेटरों के विरोध को लेकर महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना में जहां तनातनी बढ़ती जा रही है, वहीं अब शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। शिवसेना ने पार्टी भवन के सामने एक बड़ा पोस्टर लगाकर भाजपा को पुराने दिनों की याद दिलाई है।

खबरों के मुताबिक शिवसेना के इस पोस्‍टर में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा नीतिन गडकरी और दूसरे नेता बाला साहेब ठाकरे के सामने सिर झुकाते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में पार्टी ने नरेंद्र मोदी को ढोंगी करार दिया है। पोस्टर में लिखा गया है कि जो गर्व से सिर उठा रहे हैं वो कभी बाला साहेब के चरणों में सिर झुकाते थे। फोटो मोदी और बाला साहेब ठाकरे की मुलाकात के दौरान की है। बीएमसी ने शिवसेना के इस मोदी विरोधी पोस्टर को हटा दिया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds