December 24, 2024

शिक्षक सहायक सामग्री से कक्षाओं को सुसज्जित करें -कलेक्टर

शिक्षकों द्वारा बनाई गई टीएलएम की प्रदर्षनी आयोजित

रतलाम 22 जनवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चंद्रषेखर ने षिक्षकों से कहा है कि वे सहायक षिक्षण सामग्री को कक्षाओं में प्रदर्षित करें ताकि विद्यार्थियों को इससे सीखने का अवसर प्राप्त हो। जिला स्तरीय प्रदर्षनी में षिक्षकों द्वारा बनाए गए ।

सहायक षिक्षण सामग्री के मॉडल्स का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से अध्ययन के प्रति कुछ नया करने का माहौल बनता है। उन्होंने इस आयोजन और प्रयास के लिए षिक्षकों को बधाई दी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिंदरसिंह ने कहा कि इस सामग्री के माध्यम से षिक्षक अपने कक्षा षिक्षण को और आधिक रोचक बना सकते हैं। यह ऐसा प्रयास है जिसे निरंतर रखने की आवष्यकता है। प्रदर्षनी में प्रत्येक विकासखण्ड से प्राथमिक स्तर तथा माध्यमिक स्तर के पांच उत्कृश्ट मॉडल प्रदर्षित किए गए।इनमें से छह टीएलएम क्रमषः राकोदा,राजगढ़ रतलाम,करिया सैलाना,नयापुरा जावरा,केषरजी खेड़ा आलोट एवं रायखोरा बाजना का चयन किया गया। प्रदर्षनी में जिला षिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रषांत आर्य भी उपस्थित थे। डाइट प्राचार्य डा.राजेन्द्र सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।

एन.सी.सी. के षिविर में ‘ए‘ प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न
एनसीसी 21 एमपी बटालियन रतलाम के तत्वावधान में दस दिवसीय वार्शिक प्रषिक्षण षिविर में आज ए प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न हुई। इसमें रतलाम सहित जावरा,मंदसौर,नागदा,झाबुआ,आलिराजपुर,पेटलावद,नामली,थांदला तथा कुक्षी के विद्यालयों के 400 कैडेट्स सम्मिलित हुए। इस दौरान हेल्थ एंड हाइजिन पर सीएमएचओ डा.वंदना खरे ने विचार व्यक्त कर स्वच्छ रहने की सीख दी।कर्नल नीरज तिवारी के साथ ही विभिन्न एनसीसी अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds