November 23, 2024

शाम से रात तक झमाझम,निचली बस्तियों में घुसा पानी

रतलाम,3 जुलाई (इ खबरटुडे)। रविवार का दिन बारिश के लिहाज से शानदार साबित हुआ। पिछले दो-तीन दिनों से आकर लौट रहे बादलों ने आज जमकर डेरा डाला। शाम से रात तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। धुंआधार बारिश ने जहां कई लोगों को खुशी दी,वहीं कई निचली बस्तियों के घरों में पानी घुस गया। शहर की कई सड़कें पानी में डूब गई।
पिछले दो-तीन दिनों से रोजाना आसमान में बादल आते थे काफी देर छाए रहने के बाद ये बादल लौट जाते थे। बादलों के आने से जगी उम्मीदें थोडी देर बाद खत्म हो जाती थी। लेकिन रविवार को बादलों ने कोई बेवफाई नहीं की। बादल आए,तो जमकर बरसे। शाम करीब चार बजे शुरु हुआ बारिश का दौर देर रात तक जारी था। बारिश भी तेज गति से हुई।barish2 barish3
तेज बारिश ने जहां बिजली विभाग के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी। वहीं नगर निगम की सफाई व्यवस्था की हकीकत भी सामने आ गई। तमाम नालियों में से पानी उफन कर सड़कों पर आ गया।
तेज बारिश के कारण शहर के कई ईलाकों के घरों में पानी भर गया। दोबत्ती चौराहे से लेकर न्यूरोड पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। न्यू रोड पर पत्रकार उदित अग्रवाल के घर में पानी घुस गया। वहीं लक्ष्मणपुरा समेत कई ईलाकों में लोगों को रात तक घरों से पानी निकालने में मशक्कत करना पडी।

You may have missed