रतलाम

शपथ ग्रहण के साथ नगर निगम की नई परिषद् ने संभाला दायित्व

महापौर एवं 49 पार्षद को कलेक्टर ने दिलाई शपथ

रतलाम 1 जनवरी (इ खबरटुडे)। नगर पालिक निगम रतलाम के नव निर्वाचित सदस्यों ने आज पदभार ग्रहण किया।कलेक्टर डा.संजय गोयल ने सर्वप्रथम नव निर्वाचित महापौर डा.श्रीमती सुनीता यार्दे को शपथ दिलवाई। इसके उपरांत रतलाम नगर के 49 वार्डों के लिए निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलवाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के शालेय शिक्षा मंत्री एवं रतलाम जिला प्रभारी मंत्री  पारस चन्द्र जैन,सांसद रतलाम दिलीपसिंह भूरिया, सांसद देवास  मनोहर ऊॅंटवाल,विधायक mayorshapath3 mayorshapath2रतलाम शहर चैतन्य काश्यप,विधायक रतलाम ग्रामीण  मथुरालाल डामर,विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल,अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग हिम्मत कोठारी, बजरंग पुरोहित, निवृतमान महापौर शैलेन्द्र डागा, जिला पुलिस अधीक्षक डा.आशीष सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, प्रभारी उपायुक्त  राजेन्द्र कोठारी,सिटी इंजीनियर सलीमखान, एस.एस.राजावत,सुश्री निर्मला मालवीय, संदेश शर्मा, रविन्द्र ठक्कर,  जयवंत जोशी, श्याम व्यास ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Back to top button