November 23, 2024

वेतन निर्धारण शिविर 14 से 16 मार्च तक

रतलाम 2मार्च (इ खबरटुडे)।  संयुक्त संचालक कोष,लेखा एवं पेंशन उज्जैन द्वारा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के लाईब्रेरी हाल में 14से 16मार्च तक तीन दिवसीय वेतन निर्धारण शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस तारतम्य में कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यालय प्रमुख उक्त शिविर में समस्त प्रकरण प्रस्तुत कर अधिकाधिक प्रकरणाें का निराकरण कराएं। उन्हाेंने ताकीद की है कि वेतन निर्धारण अनुमोदन के अभाव में कोई भी पेंशन प्रकरण लम्बित नहीं पाया जाना चाहिए। कोषालय अधिकारी मूलचंद यादव ने बताया कि इस शिविर में समस्त प्रकरणाें की जांच की जाएगी। सेवानिवृत्त हो चुके अथवा होने वाले कर्मचारियाें के समस्त प्रकरण शिविर में प्रस्तुत किए जाने चाहिए। उन्हाेंने बताया कि उज्जैन से दो सहायक संचालक स्तर के अधिकारी तथा आठ सहायक आतंरिक लेखा परीक्षण अधिकारी शिविर में आएंगे।

                                        कौन-से कागजात जरूरी हाेंगे

कोषालय अधिकारी ने शिविर में प्रकरण प्रस्तुत करने के लिए जरूरी कागजाताें की भी जानकारी दी है। 1.सेवा अभिलेख में समस्त वेतन निर्धारण प्रपत्र दो-दो प्रति में संलग्न करने हाेंगे। 2.पदोन्नति आदेश,अग्रिम वेतन वृध्दि आदेश, समयमान स्वीकृति आदेश,समयमान में वेतन निर्धारण हेतु विकल्प,सेवाभिलेख के संलग्न हों। 3.यदि कर्मचारी निलम्बित रहा हो तो निलम्बन आदेश,बहाली आदेश एवं निलम्बन अवधि के निराकरण का आदेश संलग्न किया जाए। 4.नियुक्ति दिनांकजिस वेतनमान की जांच हो चुकी है उस दिनांक से एक जनवरी 2006 समयमान स्वीकृति दिनांक तक की एक संक्षेपिका (वेतन निर्धारण जांच पत्रक) तैयार करें।

 

You may have missed