January 10, 2025

विधायक चेतन्य काश्यप से मिले छत्रीपुल रोड पर निवासरत परिवार

thumbnail (1)

रतलाम,31जुलाई (इ खबरटुडे)।श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर के पास छत्रीपुल रोड पर निवासरत परिवार विधायक चेतन्य काश्यप से मिले और नगर निगम द्वारा दिए गए नोटिस की जानकारी देते हुए वहीं पर जमीन का पट्टा दिलाने का आग्रह किया। श्री काश्यप ने नगर निगम आयुक्त से चर्चा कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

छत्रीपुल रोड निवासी ओंकारलाल, मुकेश, बंटी, गोपाल, राकेश, पवन, सुनील, शंकर, सागर, कैलाश, प्रेमाबाई, कचरू एवं कन्हैयालाल ने बताया कि उनके परिवार बीते 70 वर्षों से श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर के समीप की भूमि पर निवास करते आ रहे है।

नगर निगम ने उन्हें अवैध कब्जा मान कर जमीन खाली करने का नोटिस दिया है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास में स्थानान्तरित होने को कहा है, लेकिन वे वहां नहीं जाना चाहते।

उन्होंने श्री काश्यप से छत्रीपुल रोड की भूमि पर ही बने आवासों का पट्टा दिलाने का आग्रह किया। श्री काश्यप ने कहा कि वे निगम अधिकारियों व प्रशासन से चर्चा करेंगे।

You may have missed