विद्यार्थियों को एससी/एसटी लिखे बैग बांटने पर विवाद
मंदसौर,27अक्टूबर(इ खबरटुडे)। जिले के राजीव गांधी शासकीय स्नातक महाविद्यालय में छात्रों को एससी/एसटी लिखा बैग बांटने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। कॉलेज के करीब 600 एससी/एसटी छात्रों में से 250 को यह बैग दिया गया है। बैग के अंदर विद्यार्थियों के लिए एक कैलकुलेटर, पैन और नोटबुक भी मिली है। काले रंग के इस बैग में ऊपर कॉलेज के नाम के साथ एससी/एसटी स्कीम भी लिखा है।
बैग वेलफेयर स्कीम के तहत बांटे गए-कॉलेज प्रिंसिपल
सूत्रों के मुताबिक कॉलेज के प्रिंसिपल बीआर नालव्या का कहना है कि ‘सप्लाइय ने ही बैग पर यह लिखा है। ये बैग वेलफेयर स्कीम के तहत बांटे गए है। उन्होंने कहा कि किसी को अगर इससे समस्या है तो मैं बैग पर लिखे शब्दों को हटा दूंगा।इस वर्ष अगस्त में ही इस तरह के बैग बांटने की शुरू किए गए थे। सोशल मीडिया पर इन बैग्स की तस्वीरें वायरल होने के बाद यह विवाद खड़ा हो गया था। प्रिंसिपल का कहना है कि आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि बैग के ऊपर कुछ लिखा न हो।