December 25, 2024

विजयदशमी पर संघ प्रमुख ने की पीएम मोदी की तारीफ, बताया- ‘यशस्‍वी नेतृत्‍व’

mohan rrs

नागपुर,11 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।   आरएसएस के स्थापना दिवस पर आज नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत स्वयंसेवकों को दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी के काम की जमकर सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘यशस्वी नेेतृत्व’ बताया। संघ प्रमुख मोहन भागवत भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी नेतृत्व ने पाक को दुनिया में अलग-थलग करने का सराहनीय काम किया है। इस सरकार से लोगों में विश्वास जगा है कि वो कुछ करेंगे। इस दौरान संघ के सभी पदाधिकारी समेत समस्त कार्यकर्ता अपनी नई ड्रेस में मौजूद रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस भी वहां मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सभी आरएसएस कार्यकर्ताओं को विजयदशमी की बधाई दी है।

सरकार के काम से देश में आएगा बदलाव

उन्होंने कहा कि अभी जो देश में शासन है वह काम करने वाला है, उदासीन रहने वाला नहीं है। जिस ढंग से यह सरकार चल रही है उससे विश्वास होता है कि देश में बदलाव आएगा। वर्तमान शासन को देखकर समझ आता है कि देश धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जो नहीं चाहते भारत आगे आए क्योंकि वो आगे आएगा तो दुनिया में समन्वय बनेगा। जिनकी दुकान कट्टरता पर चलती है वे ताकतें भारत को आगे नहीं बढ़ने देना चाहतीं।

भागवत का विपक्ष पर निशाना

भागवत ने इसके अलावा विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष केवल सरकार की कमियों को ही सामने लेकर आता है। कई लोग ऐसे भी है जो प्रचार माध्यमों का सहारा लेकर छोटी बात को बड़ी बना देते हैं।वहीं उन्होंने गोरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कुछ लोग उपद्रवी होकर उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं, उनमें और गोरक्षकों में अंतर होना बेहद जरूरी है। गोरक्षा में कभी-कभी आंदोलन करना पड़ता है लेकिन गोरक्षा करने वालों को उसके नाम पर उपद्रव करने वालों से अलग करके देखना होगा।

कश्मीर के हालात पर चिंता

कश्मीर में वर्तमान स्थिति को लेकर भागवत ने कहा कि वहां के हालात से चिंता है। कश्मीर में उपद्रवियों को सीमापार से उकसाया जा रहा है। सरकार को चाहिए कि वह कश्मीर में इन उपदवियों से सख्ती से निपटे। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और केवल जम्मू-कश्मीर ही नहीं बल्कि पीओके समेत पूरा कश्मीर भारत का है। इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने विजयादशमी के मौके पर आयेाजित समारोह में खाकी निकर की बजाय ब्राउन फुल पैंट में पथ संचलन किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds