December 25, 2024

विकास कार्यों से बदल्ोगी रतलाम-ग्रामीण की तस्वीर

cm shivpur

ग्राम शिवपुर में भाजपा की चुनावी सभा में मुख्यमंत्र्ाी ने कहा

रतलाम 7 नवम्बर(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्र्ाी शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्ष्ोत्र्ा के चहुंुमुखी विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि रतलाम-धानासुता सीमेंट-कांक्रीट टू-ल्ोन मार्ग निर्माण हेतु 5700 करोड़ रुपए की स्वीकृति के साथ ही अन्य विकास कार्यों की शुरूआत से क्ष्ोत्र्ा की तस्वीर बदल्ोगी। राज्य के साथ केन्द्र सरकार के सहयोग से क्ष्ोत्र्ा के सर्वांगीण विकास के लिए मतदाता भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया को आशीर्वाद दें।
रतलाम लोकसभा उपचुनाव में रतलाम-ग्रामीण विधानसभा अन्तर्गत ग्राम शिवपुर में शनिवार को मुख्यमंत्र्ाी ने भाजपा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया के जनसमर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उनके साथ प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, खाचरौद विधायक दिलीपसिंह श्ोखावत, ग्रामीण चुनाव संचालक ईश्वरलाल पाटीदार, वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, पूर्व विधायक धूलजी चौधरी, सहकारी बैंक डायरेक्टर राजेन्द्रसिंह लूनेरा आदि मंचासीन थ्ो।
मुख्यमंत्र्ाी श्री चौहान ने किसानों को विश्वास दिलाया है कि वर्ष 2018 तक उन्हें स्थायी विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे। इस सम्बन्ध में पांच हजार करोड़ रुपए की योजना को सरकार कृषि मंथन कार्यक्रम में आचार संहिता लागू होने के पूर्व ही स्वीकृति दे दी थी। उन्होंने कहा कि सरकार ख्ोती को फायदे का धंधा बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, सरकार ने मिल्क-रुट की तर्ज पर फल-सब्जी और फूलों के लिए अलग से रुट बनाने का निर्णय किया है, जिसके तहत किसानों से यह सामग्री एकत्र्ा की जाएगी। आपने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को 15-15 लाख रुपए देने के साथ और तेज गति से विकास करेंगे। सूखा प्रभावित किसानों के लिए सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की उन्होंने जानकारी दी।
श्री चौहान ने कहा कि दिवंगत सांसद दिलीपसिंह भूरिया ईमानदार और कर्मठ राजनेता थ्ो। उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए हमने उनकी पुत्र्ाी को संसदीय क्ष्ोत्र्ा से प्रत्याशी बनाया है, वे ईमानदारीपूर्वक सेवा करते हुए क्ष्ोत्र्ा के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी। मतदाता उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर विकास को गति दें। प्रत्याशी सुश्री भूरिया ने कहा कि मैं अपने पिताजी के अधूरे कार्यों को पूरा करने के साथ आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगी, मतदाता आशीर्वाद प्रदान करें।
सभा में विधायक मथुरालाल डामर ने मुख्यमंत्र्ाी द्वारा क्ष्ोत्र्ा को दी गई सौगातों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास दिलाया कि भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाएंगे। क्ष्ोत्र्ा की ओर से सी.एम. का स्वागत किया गया। चुनाव संचालक ईश्वरलाल पाटीदार ने भी संबोधित किया। आरम्भ में मुख्यमंत्र्ाी ने कन्या पूजन किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अशोक जैन लाला, जिला महामंत्र्ाी प्रदीप उपाध्याय, जिला मंत्र्ाी पद्मा जायसवाल, नगरा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जुझारसिंह जोधा, सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थ्ो। ग्राम शिवपुर हेलिपेड से सभास्थल तक पहुंचने के बीच मुख्यमंत्र्ाीजी का गांव में चप्पे-चप्पे पर आत्मीय स्वागत किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds