November 14, 2024

वनाधिकार पट्टे में लापरवाही पर वन विभाग अमले पर गिरेगी गाज

 रतलाम 01 फरवरी (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज वन क्षेत्र में पारम्परिक रूप से निवास करते हुए खेती करने वाले पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे दिये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि वन विभाग के मैदानी अमले के द्वार सहयोग नहीं किया जा रहा है।

जिससे हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने में कठिनाई आ रही है। कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति एवं खण्ड स्तरीय वनाधिकार समिति के वन विभाग के संबंधित सदस्य यदि सूचना के पश्चात भी उपस्थित नहीं होते हैं तो ऐसे कर्मचारियों के निलंबन संबंधी प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें ताकि लापरवाह अधिकारियों को निलम्बित किया जा सकें। उन्होने कहा हैं कि जन कल्याण के मार्ग में लापरवाही बर्दाश नहीं की जायेगी।
नौ करोड़ बकाया, कलेक्टर ने चेताया
राजस्व विभाग के द्वारा कर वसूली की कार्यवाही में बरती जा रही शिथिलता पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की है। बैठक में पाया गया कि जिले में नजूल, प्रब्याजी, भूभाटक इत्यादि विभिन्न प्रकार की कर राशि अंतर्गत लगभग नौ करोड़ रूपये वसूल किये जाना बकाया है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को गम्भीरतापूर्वक कार्य करने और शीघ्रता से कर वसूली की कार्यवाही हेतु नसीहत दी है।
शिकायत कर मुकरने पर गोकूल धार्वे निलम्बित
कलेक्टर ने शासकीय बालक उ.मा.वि.बाजना में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक गोकूल धार्वे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये है। क्रीड़ा परिसर बाजना के अधीक्षक का प्रभार सभाल रहे धार्वे द्वारा झुठी शिकायत की गई एवं उसके पश्चात शिकायत वापस ली जाकर समय बर्बात किया गया। वही शिकायत कर दूसरे पक्ष को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि गोकूल धार्वे के द्वारा खेल शिक्षक एवं अजाक के पदाधिकारी चन्द्रशेखर लस्करी द्वारा धनराशि की मांग किये जाने संबंधी आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत कलेक्टर को की गई थी। आज बैठक सहायक आयुक्त के द्वारा बताया गया हैं कि श्री धार्वे के द्वारा जॉच में बतलाया गया कि रिश्वत की मांग खेल शिक्षक लस्करी द्वारा नहीं की गई थी बल्कि किसी अन्य व्यक्ति ने उनके नाम का उपयोग करते हुए इस प्रकार की मांग की। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने झुठी शिकायत करने, शिकायत कर उससे मुकरने, शासन के समय को बेवजह बर्बात करने और अन्य लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिये गोकूल धार्वे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देशा सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य को दिये।
बाजना सीईओ की विभागीय जॉच होगी
हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक तहर से नहीं करने तथा हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं प्रदान करने पर कलेक्टर ने बाजना जनपद पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया तथा सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिये कि जनपद सीईओ सुरसिंह बघेल की विभागीय जॉच की जाये। उल्लेखनीय हैं कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये लगातार दिये जा रहे निर्देशों के अवेहलना करते हुए जनपद सीईओ के द्वारा समयसीमा में कार्यवाही नहीं की जाकर हितग्राहियों को हित लाभ से वंचित रखा गया।
गलत प्रमाणिकरण पर बीएमओ के विरूध्द होगी कार्यवाही
 समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कार्यरत एएनएम और बहुउद्देश्यी कार्यकर्ता(एमपीडब्ल्यु) की मुख्यालय पर अनुपस्थिति के संबंध में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. वंदना खरे द्वारा बताया गया कि संबंधित ब्लाक मेडिकल ऑफिसर के द्वारा प्रमाणिकरण के उपरांत ही वेतन आहरित किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियाें को मुख्यालय पर उपस्थिति संबंधी सत्यापन के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि यदि बीएमओ के द्वारा गलत प्रमाणिकरण दिया जा रहा हैं तो उनके विरूध्द कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।

You may have missed

This will close in 0 seconds