December 25, 2024

लॉकडाउन शुरू, यूपी बॉर्डर पर जांच रहे दिल्ली की गाड़ियां

toll_2457467_835x547-m

नई दिल्ली,11 जुलाई (इ खबरटुडे)। देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर राज्यों ने अपने स्तर पर वापस लॉकडाउन लगाना शुरू कर दिया है। उत्तरप्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लग गया जो 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जा रहा है।

यूपी बॉर्डर पर दिल्ली से आने वाली गाड़ियों की पुलिस कड़ी जांच कर रही है। राज्य में सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति हैं।

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस वाहनों को चेकिंग कर रही है। गाड़ी के कागज देखे जा रहे हैं और चालक से पूछताछ की जा रही है। बिना अनुमति या सही कारण नहीं होने वाले चालकों को बॉर्डर से ही वापस लौटाया जा रहा है।

दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर (नोएडा) और गाजियाबाद जिले की बॉर्डर पहले ही सील कर दी गई है। सिर्फ आवश्यक कार्य वाले व्यक्ति का आईडी कार्ड देखकर ही उसे प्रवेश दिया जा रहा है।

यूपी में क्‍या खुला व बंद रहेगा:

(1) आवश्यक सेवाएं पहले की तरह खुलेंगी।

(2) पूरे प्रदेश में सरकारी, गैर सरकारी दफ्तर और बाजार बंद रहेंगे।

(3) रेल चलेंगी। रेल के मुसाफिरों को घर पहुंचाने के लिए सरकार बस चलाएगी।

(4) घरेलू हवाई सेवा जारी रहेगी। घर से एयरपोर्ट आने जाने की छूट होगी।

(5) माल ढोने वाली गाड़ियां चलेंगी।उनके लिए हाईवे पे ढाबे खुलेंगे।

(6) जो कारखाने गांवों में हैं वे खुलेंगे।

(7) सरकार के बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स जैसे हाइवेज,एक्सप्रेसवेज,फ्लाईओवर के काम चलेंगे।

(8) इस दौरान बड़े पैमाने पर सैनिटेशन का काम किया जाएगा।

महाराष्‍ट्र में पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ व ग्रामीण पुणे में 13 से 23 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन:
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का असर कम होता नजर नहीं आ रहा है। इसके चलते पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और ग्रामीण पुणे के कुछ हिस्सों में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

डेयरी, मेडिकल स्टोर और अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें इस दौरान खुली रहेंगी। पुणे मंडल के आयुक्त दीपक म्हैसेकर ने यह जानकारी दी। इस बीच, पुणे म्युनिसिपल कमिश्नर शेखर गायकवाड़ के मुताबिक, 13-23 जुलाई से शहर में दो चरणों में लॉकडाउन होगा।

13 से 18 जुलाई के बीच पहले चरण में केवल मेडिकल शॉप, डेयरियां और अस्पताल खुले रहेंगे। दूसरे चरण में, 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच मेडिकल स्टोर, डेयरियों, अस्पतालों और आवश्यक सेवाओं को खुले रहने की अनुमति दी जाएगी। पुणे जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने बताया कि पुणे जिले के ग्रामीण भागों में 22 गांवों की पहचान की गई है, जहां लॉकडाउन रहेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds