November 14, 2024

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा

नये मतदाताओं को दिये जायेगे मतदाता पहचान पत्र
रतलाम ,15 जनवरी(इ खबरटुडे)।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों ंके तहत 25 जनवरी को जिलास्तर पर राष्ट्र्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

जिन मतदाताओं ने अपनी आयु 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष पूर्ण कर ली है एवं उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गया है, उन मतदाताओं को समारोह में रंगीन मतदाता पहचान पत्र (कलरफुल ईपिक कार्ड) प्रदान किये जायेंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के संबंध में मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है। इसके अनुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला मुख्यालय पर जिलास्तरीय समारोह के आयोजन के अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भी समारोह आयोजित किये जायेंगे।
इस दिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में जिलास्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें अंतिम प्रकाशित नामावली में जुडे नये मतदाताओं को पहचान-पत्र (ईपीआईसी) वितरित किये जायेंगे। फोटो निर्वाचन नामावली में शतप्रतिशत फोटोगा्रफ एवं शतप्रतिशत पहचान पत्र वितरण करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। विभिन्न प्रशस्ति पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अपने स्तर से तैयार करायेंगे। जिलास्तरीय समारोह में स्वयं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनिर्वाय रुप से उपस्थित रहेगे।

You may have missed

This will close in 0 seconds