December 26, 2024

राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल का प्रदेश महासचिव 9 तक रिमांड पर

Asazad

देशद्रोह और हत्या के प्रयास के मामले मे है आरोपी

रतलाम,7 जून (इ खबरटुडे)। .जिला न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी ने रविवार को राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल के प्रदेश महासचिव असजद उर्फ अज्जद पिता जहूर शैरानी को 9 जून तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है. असजद को  पुलिस ने विहिप नेता राजेश कटारिया पर जानलेवा हमले के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। अप्रैल में दर्ज हुए देशद्रोह मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस के अधिकारिक सूत्रो ने बताया कि शैरानीपुरा निवासी असजद विहिप नेता राजेश कटारिया पर हुए जानलेवा हमले और आपत्तिजनक साहित्य मिलने संबंधी देशद्रोह के मामले में वांछित था। उसे रविवार को स्टेशन रोड़ पुलिस ने जानलेवा हमले के प्रकरण में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पर दर्ज देशद्रोह मामले में गिरफ्तारी की जाएगी। गौरतलब है कि अप्रैल में पुलिस ने इमरान नामक युवक को देशी कïट्टे के साथ गिरफ्तार करने के बाद देशद्रोह का मामला दर्ज किया था। उस मामले में बाद में रिजवान, वसीम, अनवर और मजहर को गिरफ्तार किया जा चुका है। असजद की भूमिका के बारे में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। जानलेवा हमले के प्रकरण में उस पर षडय़ंत्र रचने का आरोप है। विहिप नेता राजेश कटारिया पर 29 जुलाई 2013 को अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई थी। पुलिस ने गत 17 मई को इस गोलीकांड का पर्दाफाश कर तीन युवकों राजा उर्फ समीर, शाहीद और रिजवान को गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को कड़ी सुरक्षा में असजद को न्यायालय लाया गया। न्यायालय मे डीएसपी संजीव मुले के अलावा टीआई राजेशसिह चौहान और अजय सारवान दल बल के साथ मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds