December 25, 2024

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोले- इस्तीफे की मांग गैर वाजिब

उज्जैन,15 जुलाई(इ खबरटुडे)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि व्यापमं में जितना बड़ा घोटाला बताया जा रहा है, वैसा कुछ नहीं हुआ है। जीरो पॉइंट जीरो वन परसेंट भी पूरी गड़बड़ नहीं हुई है। कुल 129 परीक्षाओं में 86 लाख 93 हजार 377 परीक्षार्थी बैठे थे, उनमें से मात्र 1329 प्रकरण हुए हैं। ऐसे में यह कहना बेमानी है कि पूरी तरह से घोटाला किया गया है। उनके मुताबिक कांग्रेस मध्यप्रदेश को बदनाम करने की साजिश करते हुए ऐसा फैला रही है जबकि मध्यप्रदेश आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी गैर वाजिब है। कांग्रेस वातावरण खराब करने का काम कर रही है। आने वाले दिनों में भाजपा कार्यकर्ता आमजन के बीच जाकर वास्तविकता बताएंगे। कांग्रेस मामले में न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान नहीं कर रही है। निष्पक्ष कार्रवाई को लेकर किये गये एक सवाल का जवाब श्री जाजू संतुष्टिपूर्ण नहीं दे सके। यहां तक कि नम्रता डामोर मामले में भी उन्हें पर्याप्त जानकारी का अभाव साफ झलका।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds