December 25, 2024

राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग के बाद अल्पेश ठाकोर ने छोड़ी कांग्रेस, बोले – राहुल ने धोखा दिया

alpesh

गुजरात,05जुलाई (इ खबरटुडे)। गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है.कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है.इसके बावजूद कांग्रेस के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.कांग्रेस बागी विधायक अल्पेश ठाकोर और धवन झाला ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट किए हैं.क्रॉस वोटिंग करने के बाद अल्पेश ठाकोर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.

इस्तीफा देने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा कि मैंने राहुल गांधी पर भरोसा करके कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी,लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया.पार्टी जनाधार खो चुकी है,और हमारे साथ द्रोह हुआ है.हर बार हमें बेइज्जत किया गया,इसलिए मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस छोड़ दी है.
वोटिंग करने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा कि मैंने अंतर आत्मा की आवाज सुनकर और राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखकर मतदान किया है.जो पार्टी (कांग्रेस) जन अधिकार खो चुकी है और जिस पार्टी ने हमारे साथ द्रोह किया है,उसे मद्देनजर रखकर वोटिंग किया है.
गुजरात में दो राज्यसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी से विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगलजी ठाकोर मैदान में है.जबकि कांग्रेस की ओर से चंद्रिका चुड़ासमा और गौरव पांड्या उम्मीदवार हैं.बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी सीट से लोकसभा सदस्य चुने जाने की वजह से दोनों राज्यसभा सीटें रिक्त हुई है.

बता दें कि कांग्रेस के 76 में से कुल 71 विधायक बचे हैं जिनमें से 65 रिजॉर्ट में आए थे. कांग्रेस को डर था कि बीजेपी इनके विधायकों से क्रॉस वोटिंग करा सकती है.कांग्रेस की शंका वोटिंग के दौरान देखने को मिली.अल्पेश ठाकोर और उनके करीबी धवन झाला ने कांग्रेस प्रत्याशी के बजाय बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोटिंग किया.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds