January 12, 2025

राज्य स्तरीय शैक्षिक प्रदर्शनी 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होगी

रतलाम,02 जनवरी (इ खबरटुडे)।  राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन 11 से 13 जनवरी 2016 तक शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.रतलाम पर होगा। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में तीन सौ विद्यार्थियों सहित सौ मार्गदर्शक एवं शिक्षक/शिक्षिकाएॅ सम्मिलित होगी।

 प्रदर्शनी का शुभारम्भ 11 जनवरी को दोपहर 1 बजे होगा तथा समापन 13 जनवरी को दोपहर 2 बजे समारोहपूर्वक होगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने बताया कि आयोजन के लिये नौ समितियों का गठन किया गया है।
राज्य स्तरीय आयोजन समिति के संरक्षक आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं कलेक्टर जिला रतलाम होगे। समिति के अध्यक्ष, संचालक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर, उपाध्याक्ष संयुक्त संचालक लोक शिक्षण उज्जैन, संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, सहायक संचालक शिक्षा, प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि.रतलाम, सीएमएचओ, जन सम्पर्क अधिकारी, प्राचार्य जैन बालक एवं स्मृति बाल मंदिर, जिला परियोजना समन्वयक तथा जिला परिवहन अधिकारी को सम्मिलित किया गया है।
 वर्मा ने बताया कि अन्य गठित समितियों में प्रदर्शन आयोजन समिति, प्रोजेक्ट मॉडल डिस्प्ले समिति, निर्णायक मण्डल समिति, भोजन एवं आवास समिति, प्रचार-प्रसार समिति, आमंत्रण पत्र मुद्रण एवं वितरण समिति, नियंत्रण कक्ष समिति एवं परिवहन व्यवस्था समिति का गठन कर प्रभारियों एवं सहयोगियों की नियुक्त कर दी गई है। प्रदर्शनी के लिये नियुक्त समस्त समिति संयोजक एवं सदस्यों की बैठक 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे शासकीय उ.मा.वि.क्रंमाक 1 माणक चौक रतलाम पर होगी

You may have missed