January 11, 2025

राजस्थान में तैयार हो रही है संघ की नई वर्दी

RSS1
जयपुर,16 जून(इ खबरटुडे)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई वर्दी यानी फुल पैंट का निर्णय भी राजस्थान में हुआ और अब यह तैयार भी राजस्थान में ही हो रही है। भीलवाड़ा की कपडा यूनिटें इसका कपड़ा बना रही हैं और चित्तौडगढ़ के अकोला में दस हजार पैंट तैयार हो रही हैं। यह पैंट सिल रहे अकोला के टेलर जयप्रकाश को दशहरे तक दस हजार पैंट तैयार करके देनी हैं और उनके साथी दिन रात इस लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हैं।

दशहरे पर होने वाले पथ संचलन में संघ के कार्यकर्ता नई यूनिफॉर्म में नजर आएंगे
संघ की यूनिफॉर्म को हाफ पैंट से फुल पैंट में बदलने का निर्णय पिछले दिनों राजस्थान के नागौर में हुई संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में किया गया था। अब इस निर्णय के अनुसार नई यूनिफॉर्म भी यहीं तैयार हो रही हैं। इसके लिए मूंगिया रंग का कपड़ा भीलवाड़ा की कपड़ा मिलो में तैयार हो रहा है। इन फैक्ट्रियों को सात लाख मीटर कपड़ा तैयार करने को कहा गया है। इस कपड़े से फुल पैंट चित्तौडगढ़ के अकोला कस्बे के जयप्रकाश तैयार कर रहे है। उनके साथ 40 और टेलर दिन रात ये पैंटें तैयार कर रहे है। उन्हें दशहरे से पहले संघ की नई यूनिफॉर्म तैयार करके देनी है। इस दशहरे पर होने वाले पथ संचलन में संघ के कार्यकर्ता नई यूनिफॉर्म में नजर आएंगे और इसी दिन से औपचारिक तौर पर संघ की यूनिफॉर्म बदल जाएगी।
राजस्थान में जरूरतमंद बच्चों के लिए बना खिलौना बैंक
जयप्रकाश को इस काम के लिए करीब तीन सौ रूपए प्रतिपैंट के हिसाब से भुगतान मिलेगा, लेकिन वे कहते हैं कि यह काम उनके लिए पैसा कमााने से ज्यादा दिल से जुड़ा है। उनका परिवार संघ से जुड़ा रहा है और पिछले 50 वर्ष से संघ की हाफपैंट यहां तैयार होती आई है। जयप्रकाश बताते हैं कि पैंटों को थोडा ढीला तैयार किया जा रहा है ताकि व्यायाम आसानी से किया जा सके।

You may have missed