रतलाम:तूफान से वर्षा की संभावना के दृष्टिगत गेहूं का परिवहन तत्काल कराने के निर्देश
रतलाम,3 मई (इ खबरटुडे)। जिले में तूफान से वर्षा की संभावना के दृष्टिगत समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं का तत्काल परिवहन कराने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिला विपणन अधिकारी को दिए गए हैं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि परिवहनकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में वाहन तथा हम्माल लगाकर परिवहन से शेष मात्रा का अविलंब परिवहन करवाया जाए। आवश्यक स्थिति में स्थानीय स्तर पर अन्य संसाधनों ट्रांसपोर्टरों का उपयोग भी किया जाना सुनिश्चित करें। वर्षा से प्रभावित गेहूं को समिति स्तर पर सुखाने एवं आवश्यक उपचार करने के पश्चात ही परिवहन कराया जाए।
इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा उपायुक्त सहकारिता तथा महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को भी निर्देशित किया गया है कि तूफान से वर्षा की संभावना के दृष्टिगत उपार्जन केंद्रों पर गेहूं का वर्षा से बचाव कर सुरक्षित किया जाना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए खुले में रखे गेहूं को तुरंत बारदानों में भरवाए।
परिवहन से शेष रहे संपूर्ण गेहूं का सुरक्षित स्थान पर 10-10 की थप्पी में स्टेक लगवाकर तिरपाल से ढक होना सुनिश्चित करवाएं। यदि वर्षा प्रभावित गेहूं रखा है तो उसे सुखाकर ही बारदानों में भरवाए और उसे पृथक से रखा जाए। समितियों पर उक्त कार्य के लिए अतिरिक्त तोलकांटे तथा हम्माल, मजदूरों की व्यवस्था की जाए।