mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम:छत्रीपुल पर कार और बाइक की भिड़त में काकी-भतीजा घायल

रतलाम,22 अगस्त(इ खबरटुडे)। शहर के व्यस्तम मार्ग छत्रीपुल पर बाईक पर जा रहे काकी-भतीजे को एक अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे काकी-भतीजा अचेत होकर सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान कार चालक कार लेकर फ़रार हो गया। मार्ग से गुज़र रहे लोगो ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि करीब 8 बजे पनवारी लाल भारत जाति मरमट 35 वर्षीय निवासी अम्बेटकर नगर अपनी काकी विद्या बाई पति प्रभुलाल 45 वर्षीय निवासी अम्बेटकर नगर बाईक पर जा रहे थे। इस दौरान छत्रीपुल पर एक अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्व बाईक को टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार दोनों काकी-भतीजा अचेत होकर सड़क पर गिर गये।

मार्ग से गुजर रहे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही कार चालक मौके से फ़रार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने एम्बुलेंस को सुचना देते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में घायल पनवारी लाल स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वही महिला को भी जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

Back to top button