January 8, 2025

रतलाम: काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया अंतिम संस्कार, तीन-चार दिन पूर्व हो चुकी थी मृत्यु

antimsankar

रतलाम,07 अगस्त (इ खबर टुडे)।काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला नारायणी भाई पति सुरेंद्र सिंह राठौर निवासी मच्छी गेट, रामबाग, कालिका माता ,रतलाम उम्र 80 वर्ष की मृत्यु तीन-चार दिन पूर्व हो चुकी परंतु मानसिक रोगी पुत्र को कुछ समझ नहीं आया।

इस दौरान मृत शरीर में कीड़े पड़ गए एवं बहुत अधिक दुर्गंध आने पर पुलिस द्वारा क्षेत्रवासियों की सूचना पर उक्त स्थान पर जाकर देखा तो स्थिति बड़ी ही विकृत रूप ले चुकी थी।

पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल चौकी प्रभारी अशोक शर्मा ने अंतिम संस्कार के लिए निवेदन किया तत्काल काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रामबाग निवासी रवी डफरिया परिवार के आर्थिक सहयोग से मनोरोगी पुत्र रमेश के साथ भक्तन की बावड़ी पर विधि विधान से एसआई राधेश्याम नागर ,आरक्षक सुरेश सिंह सिसोदिया एवं जॉय बारिया की उपस्थिति सायंकाल 4:00 बजे किया गया।

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं समन्वय परिवार की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की।

You may have missed