रतलाम में फोरलेन पर ट्रक पलटा, आग लगी
रतलाम,19 अप्रैल(इ खबरटुडे)। रतलाम जावरा फोरलेन पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी खाया और उसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम मेवासा के पास ये दुर्घटना हुई। ट्रक में मार्बल भरा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक एक ट्रक गंगायता नदी की रेलिंग से टकराकर पुलिया के नीचे आधा लटक गया। दुर्घटना के दौरान ट्रक पलटी खाया और उसमें भीषण आग लग गई। दुर्घटना में ट्रक चालक जितेंद्र घायल हो गया जिसे एंबुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जावरा से रतलाम की तरफ आ रहा मार्बल से भरा ट्रक गंगायता नदी की रेलिंग से टकरा गया। करीब 200 फीट तक रेलिंग को तोड़ता हुआ ट्रक पुलिया से नीचे जा लटका।
पलटी खाने के बाद ट्रक से ऑइल रिसा और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। दुर्घटना के चलते पुलिया के दोनों तरफ जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल से आवागमन को रोक दिया। लोग और वाहनों को दूर ही रोक दिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद ट्रक की आग को काबू पाया गया। हालांकि ट्रक पूरी तरह जल गया।