mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम ग्रामीण में कांग्रेस का टिकट बदला,डिण्डोर की जगह थावर भूरिया को बनाया उम्मीदवार,दो और प्रत्याशी भी बदले,भाजपा की आखरी सूची भी जारी(देखें सूची)

भोपाल,7 नवंबर (इ खबरटुडे)। नामांकन दाखिल करने के एक दिन पहले कांग्रेस ने तीन प्रत्याशियों को बदल दिया है। भारी विरोध के चलते रतलाम ग्रामीण सीट से लक्ष्मण सिंह डिण्डोर के स्थान पर थावर भूरिया को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह भाजपा ने भी अपनी आखरी लिस्ट जारी कर दी है।
कांग्रेस द्वारा अंतिम सूची आज शाम जारी की गई। सात प्रत्याशियों वाली इस सूची में तीन स्थानों के उम्मीदवार बदल दिए गए है। रतलाम ग्रामीण से लक्ष्मणसिंह डिण्डौर के स्थान पर थावरलाल भूरिया को प्रत्याशी बनाया गया है,वहीं इन्दौर एक से प्र्रीति अग्रिहोत्री के स्थान पर संजय शुक्ला को टिकट दिया गया है। इसी तरह मानपुर सुरक्षित सीट से तिलक राज सिंह के स्थान पर श्रीमती ज्ञानवती सिंह को टिकट दिया गया है। भाजपा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सरताज सिंह ने भाजपा छोड कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है और कांग्रेस ने उन्हे होशंगाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है।
टिकट वितरण को लेकर आखरी समय तक उलटफेर जारी रहे। भाजपा ने भी अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है। भाजपा की इस सूची में भी सात प्रत्याशी घोषित किए गए है। वरिष्ठ नेत्री कुसुम मेहदेले का टिकट काट दिया गया है। इसी तरह पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया को भी टिकट नहीं दिया गया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज कुसमारिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लडने की घोषणा की है।

Back to top button