January 9, 2025

रतलाम : कोरोना का क़हर जारी ,मंगलवार को आये 9 पॉजिटिव

medical collage

रतलाम ,04 अगस्त (इ खबर टुडे)। जिले में कोरोना क़हर लगातार जारी है । कोरोना वायरस अब रतलाम के कई क्षेत्रों तक पहुंच चूका है।मगलवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 9 कोरोना संकर्मित मरीज मिल चुके है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल की लैब की रिपोर्ट में रतलाम के महल वाडा के 32 वर्षीय पुरुष, हनुमान रुंडी के 42 वर्षीय पुरुष ,19 वर्षीय युवक ,ओसवाल नगर की 18 वर्षीय युवती, थावरिया बाजार की 50 वर्षीय ,महिला 24 वर्षीय ,युवती जीएमसी कैंपस के 38 वर्षीय पुरुष ,न्यू मार्केट के 62 वर्षीय पुरुष तथा राजीव सिविक सेंटर की 72 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार मंगलवार को कुल पॉजिटिव सैंपल 9 मिल चुके है।

You may have missed