December 25, 2024

यूपी में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 41 आईएएस अफसरों का तबादला

yogi

लखनऊ,18 अप्रैल ( (इ खबरटुडे)। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 41 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते बुधवार को भी 20 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था। योगी सरकार ने पिछली सरकार के चर्चित आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल और नोएडा के अध्यक्ष रमा रमण को उनके पदों से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया था। नए बदलाव के तहत डॉ प्रभात कुमार को ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

इलाहाबाद के कमिनश्नर राजन शुक्ला को नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक संगठन पेंशन विभाग में तैनात किया गया है। वहीं, कई विभाग देख रहे डॉ आशीष कुमार गोयल को इलाहाबाद का कमिश्नर बनाया गया है। आगरा के कमिश्नर चंद्रकांत को राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव पद पर भेजा गया है। वहीं, झांसी के कमिश्नर के राममोहन राव को आगरा का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, पंचायतीराज विभाग में कमिश्नर अमित गुप्ता को झांसी का कमिश्नर बनाया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds