मोदी का हमला, ‘अहंकार में नीतीश बिहार का पैकेज भी लौटा सकते हैं’
नईदिल्ली ,2 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बांका में बिना नाम लिए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि यहां पर जो सीएम हैं उनका अहंकार इतना बड़ा है कि अगर मैं केंद्र से कोई मदद भी भेजूं तो अपने अहंकार में उसे वापस भेज देंगे।
मोदी ने कहा कि बिहार को दिए मेरे पैकैज पर भी सवाल उठाया जा रहा है, उनका बस चले तो अपने अहंकार में उसे भी वापस कर देंगे। पीएम ने कहा कि कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि 1 लाख 65 हजार करोड़ दिए हैं वो यहां पहुंचेंगे भी नहीं। ये बताइए यहां की जो सरकार है, उसके पैसे दिए जाने चाहिए या नहीं। अहंकार इतना है कि हो सकता है अगर रुपये दे दें तो गुस्से में वो वापस न लौटा दें। कोसी में जब बाढ़ आई थी तो मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था और मैंने 5 करोड़ रुपये भिजवाए, लेकिन इन महाशय को ऐसा गुस्सा था कि रुपए लौटा दिए।
पीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बिहार के लोगों के विकास से कोई मतलब नहीं है। पिछले चुनाव में मौजूदा सीएम ने कहा था कि अगर बिहार में बिजली नहीं आई तो 2015 में मैं वोट मांगने नहीं आया, लेकिन 2015 में भी बिहार में बिजली नहीं आई क्या उनको वोट मांगने का हक है।
पीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बिहार के लिए तिजोरी खोल दी है, ये आपका हक है, केंद्र बिहार को उसका हक दे रहा है। मेरी सरकार ने 24 घंटे 365 दिन बिजली दे रही है। मैने बीड़ा उठाया है कि हिंदुस्तान के गरीब व्यक्ति को भी 2022 तक सभी गरीबों का अपना घर हो। गरीबों की सेवा किए बिना देश का कल्याण नहीं हो सकता।