मोदी आज बनारस में, दोबारा पीएम बनने के बाद दूसरा दौरा; भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे
वाराणसी,06जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह उनका दूसरा दौरा होगा। वे यहां पौधरोपण और पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। काशी क्षेत्र के भाजपा मीडिया पदाधिकारी सोमनाथ ने बताया कि मोदी एयरपोर्ट से सीधे हरहुआ गांव पहुंचेंगे।
यहां पंच कोसी मार्ग पर आनंद कानन नव ग्रह वाटिका (प्राथमिक विद्यालय) में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्कूल की नवग्रह वाटिका में मोदी के साथ 20 बच्चे भी पौधे लगाएंगे। इसके बाद हस्तकला संकुल बड़ालालपुर के लिए रवाना होंगे। यहां करीब 3 हजार लोगों को सदस्यता अभियान के तहत पार्टी से जोड़ेंगे। मोदी हस्तकला संकुल में 50 वृक्षमित्रों से भी मुलाकात करेंगे। मोदी मान महल घाट पर स्थित आभासीय संग्रहालय भी जा सकते हैं। 10 करोड़ रु. की लागत से बने इस संग्रहालय में शहर के खान-पान, पहनावे, त्योहार को डिजिटल दर्शाया गया है।
पिछली बार 27 मई को आए थे मोदी
लोकसभा चुनाव के बाद मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह 27 मई को शहर के मतदाताओं को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए धन्यवाद देने आए थे। शनिवार के कार्यक्रम के मद्देनजर हरहुआ प्राथमिक विद्यालय की दीवारों पर पर्यावरण से जुड़ी पेंटिंग बनाई गई हैं।