मुठभेड़ के बाद पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार, बच्चा बरामद
गोंडा,25 जुलाई (इ खबरटुडे)।उत्तर प्रदेश के गोंडा में किराना व्यवसायी के 8 वर्षीय बच्चे को शनिवार सुबह पुलिस और STF की टीम ने मुठभेड़ के बाद बरामद कर लिया। एक महिला समेत पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में दो अपहर्ताओं के पैर में गोली लगी जिनका उपचार चल रहा है।
इस बच्चे का शुक्रवार को अपहरण कर लिया गया था और बदमाशों ने चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। एडीजी प्रशांत कुमार ने पुलिस की संयुक्त टीम को दो लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस को मुखबिर के द्वारा इन अपहरणकर्ताओं के करनैलगंज में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की। अपहर्ताओं के साथ हुई मुठभेड़ में उमेश यादव और दीपू कश्यप के पैर में गोली लगी। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनके अलावा सूरज पांडे, उसकी पत्नी छवि पांडे और छोटे भाई रवि पांडे को भी गिरफ्तार किया गया।
सैनिटाइजर और मास्क देने के बहाने किया था अपहरण:
गाड़ी बाजार के किराना व्यवसायी रामजी गुप्त ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो व्यक्ति उनके घर आए थे। उन्होंने खुद को स्वास्थ्य विभाग का बताते हुए सैनिटाइजर और मास्क बांटने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी को यह सामान लेने के लिए गाड़ी तक भेज दीजिए, इस पर परिजनों ने भाई हरी गुप्त के आठ साल के बेटे आरुष उर्फ नमो को उनके साथ भेजा।
इन व्यक्तियों ने आरुष को जबर्दस्ती कार में बिठाया और भाग निकले। बच्चे की खोजबीन शुरू की गई, इस बीच हरी गुप्त के मोबाइल पर फोन कर बदमाशों ने चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
CCTV में कैद हुई अपहरण की घटना:
आरुष के अपहरण की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर हरे रंग की शर्ट पहना युवक बच्चे को कुछ दूर खड़ी कार के पास ले जाते हुआ दिखाई दिया। इसके बाद बच्चे को अल्टो कार में बिठाया जाता है और अपहरणकर्ता वहां से रवाना हो जाते हैं।