November 8, 2024

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 10,000 से ज्यादा यात्री करेंगे तीर्थ-दर्शन

भोपाल,15 जुलाई (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में विभिन्न जिले से 10 हजार 711 यात्री तिरुपति, पुरी, रामेश्वरम तथा द्वारका तीर्थ-स्थल की यात्रा करेंगे। तीन सितम्बर, 2015 तक निर्धारित इस यात्रा में तिरुपति के लिये जबलपुर से एक अगस्त को 300 यात्री, मण्डला-100, डिण्डोरी-20, नरसिंहपुर-121, छिन्दवाड़ा-230 तथा 152 यात्री सिवनी से रवाना होंगे। कटनी से 253, दमोह से 250 तथा 470 यात्री सागर से 3 अगस्त को तिरुपति जायेंगे। इंदौर से 3 अगस्त को पुरी तीर्थ-स्थल के लिये कुल 974 यात्री रवाना होंगे। इनमें इंदौर के 400, धार-214, देवास-200 तथा सीहोर-160 यात्री शामिल हैं। इसी प्रकार नीमच से 220, मंदसौर से 362 तथा रतलाम से 392 यात्री 20 अगस्त को पुरी के लिये रवाना होंगे।

नौ अगस्त को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में बुरहानपुर से रामेश्वरम के लिये 975 यात्री रवाना होंगे। दिनांक 11 अगस्त को देवास से 310, उज्जैन-400, सीहोर-263, दिनांक 19 अगस्त को शिवपुरी-384, श्योपुर-140, गुना-270 तथा अशोकनगर से 180 यात्री रामेश्वरम् के लिये रवाना होंगे। दिनांक 26 अगस्त को मुरैना से 250, ग्वालियर-260, भिण्ड-200, सागर-264 और 28 अगस्त को उमरिया-250, शहडोल-427, अनूपपुर-297 यात्री रामेश्वरम तीर्थ-स्थल के दर्शन के लिये रवाना होंगे।

द्वारका के लिये 20 अगस्त को बालाघाट से 300, सिवनी-190, छिन्दवाड़ा-260 तथा बैतूल से 224 यात्री शामिल हैं। तिरुपति तीर्थ-दर्शन के लिये 27 अगस्त को राजगढ़ से 225, सीहोर-195, भोपाल-360 तथा रायसेन से 194 यात्री तथा 20 अगस्त को उज्जैन से 380, रतलाम-280, झाबुआ-190 और अलीराजपुर से 124 यात्री रवाना होंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds