मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम संबंधी समीक्षा कर व्यवस्थाआें का जायजा लिया- कलेक्टर
कलेक्टर ने अंत्योदय मेले हेतु सुरक्षा व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, मंच निर्माण की जिम्मेदारी कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग एवं रतलाम शहर एसडीएम को सौंपी है। लोकार्पण एवं शिलान्यास से संबंधित सभी तैयारियों का जिम्मा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को सौपा गया है। पेयजल का जिम्मा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं नगर परिषद नामली समालेगे एवं हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था का प्रभार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के पास रहेगा।
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल,पार्किग स्थल एवं हेलीपेट का जाकर निरीक्षण किया व पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिये। कलेक्टर ने इसके बाद 2 सितम्बर को ही आईटीआई परीसर में आयोजित होने वाले एक अन्य कार्यक्रम की तैयारियों के लिये होने वाली व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।