January 14, 2025

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत एक – एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम 17 अगस्त(इ खबरटुडे)।,कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत सबलगढ़ तहसील पिपलौदा के गोविन्द पिता गौतम जाति भील को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

उन्होने रूपचंद्र पिता गोविन्द निवासी ग्राम सबलगढ़ तहसील पिपलौदा की दिनांक 07 अक्टूम्बर 2015 को चेनीराम पिता भेरूलाल निवासी ग्राम कमलाखेड़ा की भूमि सर्वे नम्बर 743 पर टेक्टर थ्रेशर मशीन से सोयाबीन की फसल निकालते समय पैर आ जाने से मृत्यु होने पर शासन के नियमानुसार यह सहायता राशि तहसीलदार पिपलोदा एवं अनुविभागीय अधिकारी जावरा की अनुश्ंासा पर स्वीकृत की है।

इसी प्रकार कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत सागोद जिला रतलाम की श्रीमती सीताबाई पति स्व.ईश्वरलाल निवासी सागोद जिला रतलाम को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उन्होने ईश्वरलाल निवासी सागोद द्वारा दिनांक 15 नवम्बर 2015 को खेत में कार्य करते समय फसल को पानी पिलाते समय करंट लगने से मृत्यु होने पर शासन के नियमानुसार यह सहायता राशि तहसीलदार रतलाम एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण की अनुश्ंासा पर स्वीकृत की है।

You may have missed