मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह 25 मार्च को पिपलखुटा में
रतलाम 07 मार्च(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं मुख्यमंत्री निकाह योजनान्तर्गत जनपद पंचायत रतलाम के ग्राम पिपलखुटा में 25 मार्च 2017 को विवाह का आयोजन किया जा रहा है। विवाह से संबंधित आवेदन जनपद पंचायत रतलाम/ग्राम पंचायत पिपलखुटा में 15 मार्च तक जमा किये जा सकते है। जनपद पंचायत रतलाम के बाहर से निकाय की कन्या को अपने निवास के निकाय से समग्र सामाजिक सुरक्षा मिषन के पोर्टल पर पंजीयन उपरांत ही शामिल किया जायेगा।उल्लेखनीय हैं कि योजना के अंतर्गत कन्या के नाम सत्रह हजार रूपये की राषि अकाउट पेयी चैक के माध्यम से सामूहिक विवाह कार्यक्रम में तत्समय ही कन्या को उपलब्ध कराई जावेगी एवं पाॅच हजार रूपये की विवाह सामग्री कपड़े, बिछिया, पायजेब (चांदी के) तथा सात बर्तन दिये जायेगे।
उक्त जानकारी देते हुए जनपद पंचायत सीईओ लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने बताया कि पात्रता अनुसार कन्या के अभिभावक मध्यप्रदेष के निवासी होकर गरीब, जरूरत मंद, निराश्रित, गरीबी रेखा, श्रमिक संवर्ग के पंजीकृत हितग्राही हो, कन्या की उम्र 18 वर्ष एवं वर की उम्र 21 वर्ष हो, विधवा की स्थिति में पूर्व पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र एवं परित्यक्तता की स्थिति में न्यायालयीन आदेष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
वर एवं वधु की आयु प्रमाण पत्र हेतु स्कूल की अंकसूची, टी.सी., जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता सूची, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, समग्र आई.डी. अथवा ऐसा शासकीय दस्तावेज जिसमंे उम्र का प्रमाणीकरण हो ही मान्य किया जावेगा। साथ ही कन्या के नाम राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता भी होना अनिवार्य होगा।