January 23, 2025

मुंबई के परेल में ट्रेन का डिब्बा पलटा,लोकल ट्रेनें प्रभावित

derailed
मुंबई,31मई (इ खबरटुडे)।मुंबई में मंगलवार को परेल के पास लोकल ट्रेन का डिब्बा पलट गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसा खाली ट्रेन के यार्ड जाते वक्त हुआ है।

मरम्मत का काम जारी
लेकिन हादसे के बाद कई ट्रेनों के प्रभावित होने की खबर हैं। मुंबई उपनगरीय रेलवे की पश्चिमी लाइन इस हादसे से प्रभावित हुई है।एहतियात के लिए मुंबई सेंट्रल से दादर जाने वाली धीमी गति वाली ट्रेनों को फास्ट ट्रैक पर डायवर्ट कर दिया गया है। फिलहाल मरम्मत का काम जारी है।

You may have missed