मिशनरी स्कूल में राखी कटवाने का मामला गर्माया, प्रदर्शन के लिए उतरी एबीवीपी
अहमदाबाद,29 अगस्त(इ खबरटुडे)।रक्षा बंधन पर बांधी गई राखी को गांधीनगर की माउंट कार्मल स्कूल में छात्र व छात्राओं के हाथों से कटवा दिया गया तथा हाथों पर मेहंदी लगाकर आने वाली छात्राओं को स्कूल से निकालने की घटना के बाद एबीवीपी ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विद्यार्थी परिषद अब स्कूल के शिक्षकों को राखी बांधने की जिद पर अड़ा है।
ईसाई मिशनरीज संस्था संचालित गांधीनगर की माउंट कार्मल सकूल में रक्षा बंधन के बाद जब छात्र छात्राएं पहुंचे स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों के हाथ पर बांधी गई राखी को कटवा दिया। हाथों में मेहंदी लगाकर पहुंची कुछ छात्राओं को भी स्कूल प्रशासन ने निकाल दिया। बुधवार को अचानक इस मामले ने तूल पकड़ लिया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर जाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कार्यकर्ता अब माउंट कार्मल स्कूल के शिक्षकों को राखी बांधकर भारतीय संस्कृति व सभ्यता का अहसास कराने पर अड़े हैं। अभिभावकों ने राखी व मेहंदी को लेकर सकूल प्रशासन के रवैये को अपमानजनक व भारतीय संस्कृति का अपमान बताया है लेकिन अभी तक लिखित रूप से शिकायत करने को कोई अभिभावक तैयार नहीं है।