January 23, 2025

मिट्टी में दबने से बच्चे की मौत, दो महिलाएं घायल

मंदसौर31 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।शामगढ तहसील की ग्राम पंचायत परासली घाटा के ग्राम बकाना में मिट्टी खोदते वक्त मिट्टी में दबने से एक बच्चे की मौत एवं सास – बहू गंभीर घायल हो गई। सूचना पर 108 एम्बुलेंस से घायलों को शामगढ़ अस्पताल लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार राधाबाई पति स्वर्गीय गणपत मीणा 55, अपनी बहू राजू 22 पति पप्पूलाल मीणा व पौत्र रवि पिता गोपाल मीणा उम्र 14 के साथ शनिवार सुबह पीली मिट्टी लेने गई थी।खुदाई के दौरान लगभग 10 बजे खदान की मिटटी उपर आ गिरी और दुर्घटना हुई। रवि की दुर्घटना में मौत हो गई वहीं घायल सास राधाबाई – बहू राजूबाई को मंदसौर रैफर किया जा रहा है। बहू राजूबाई गर्भवती है। उसे पैर में फ्रैक्चर

You may have missed