मास्टर स्ट्रोक :अयोध्या राम मंदिर पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा ऎतिहासिक फैसला
नई दिल्ली.,08 नवंबर (इ खबरटुडे)। देश का कई दशको से अटका हुआ फैसला अयोध्या राम मंदिर मुद्दा कल सुलझने जा रहा है। शनिवार सुबह 10. 30 बजे मामले से जुड़े लोगो की मौजूदगी में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यह अहम फैसला सुनाएंगे। चीफ जस्टिस की अगुआई वाली 5 जजों की बेंच में फैसला सुनाया जायेगा। अयोध्या फैसले के लिए कोर्ट का गेट नम्बर 1 कल खुलेगा।
गौरतलब है देश के इस सबसे बहुचर्चित फैसले पर देश -दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। अयोध्या फैसले के मद्देनजर देशभर में सुरक्षाव्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है। देशभर में पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। अयोध्या का मामला काफी संवेदनशील है इसलिए फैसले की घड़ी नजदीक आने के साथ ही दोनों ही धर्मों के धर्मगुरुओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
प्रशासन ने फोर्स की 100 कंपनियां मांगीं
अयोध्या जिले को चार जोन- रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू में बांटा गया है। इनमें 48 सेक्टर बनाए गए हैं। विवादित परिसर, रेड जोन में स्थित है। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा योजना इस तरह बनाई जा रही है कि एक आदेश पर पूरी अयोध्या को सील किया जा सके। प्रशासन ने फैसले का समय नजदीक आने पर, अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 100 कंपनियां मांगी हैं। इससे पहले दीपोत्सव पर यहां सुरक्षाबलों की 47 कंपनियां पहुंची थीं, जो अभी भी तैनात है।
16000 वॉलियंटर्स तैनात
अयोध्या पुलिस ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार या किसी भी सम्प्रदाय के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट के प्रसार पर नजर रखने के लिए जिले के 1600 स्थानों पर 16 हजार वॉलंटियर तैनात किए हैं। गड़बड़ी रोकने के लिए 3000 लोगों को चिह्नित करके उनकी निगरानी की जा रही है।
रेलवे ने आरपीएफ की छुट्टियां रद्द कीं
अयोध्या पर फैसले को देखते हुए रेल पुलिस (आरपीएफ) ने भी एडवाइजरी जारी की है। सभी जोन कार्यालयों को भेजे गए 7 पन्नों के दस्तावेज में प्लेटफॉर्म, स्टेशन और यार्ड पर खास निगरानी रखने को कहा गया है।