मानसून सत्र में उदयपुर सांसद ने बताई पीएम आवास की प्रगति
उदयपुर,15 सितम्बर (इ खबरटुडे)। उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा को संसद के इस मानसून सत्र में 377 के अंतर्गत बोलने का अवसर मिला।
इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति के साथ हुए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में सदन को अवगत कराया। सासंद मीणा ने कहा कि वर्ष 2015 में प्रारंभ हुई योजना में अब तक 1.5 लाख गरीब आदिवासियों को लाभ मिला और आज वह अपने पक्के मकान में रह रहे है।
उन्होंने कहा कि यह आजादी के बाद देश में पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता से सबके विकास के लिए पक्के मकान के साथ बिजली, शौचालय, गैस कनेक्शन मिल रहे है, जिसमे आज देश का गरीब आदिवासी भी अपना जीवन अपने परिवार के साथ बेहतर तरीके से जी रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में कुल 544 ग्राम पंचायतें हैं जिसमे से आज भी 32 ग्राम पंचायतें में रह रहे गरीब आदिवासियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है।