महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस का दौरा कार्यक्रम
भोपाल 01,अक्टूबर(इ खबरटुडे)।महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस 2 अक्टूबर को उमरिया में हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगी। श्रीमती चिटनिस इसके पहले स्थानीय जन-प्रतिनिधि से चर्चा कर लोक स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग की समीक्षा भी करेंगी।
श्रीमती चिटनिस पाली में लाड़ली सम्मेलन में लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्रों का वितरण करेंगी। श्रीमती चिटनिस शाम को शहडोल पहुँचकर शौर्या सम्मेलन में भाग लेकर मॉडल आँगनवाड़ी केन्द्र और दरी टाटपट्टी केन्द्र कल्याणपुर का अवलोकन करेंगी। श्रीमती चिटनिस ग्राम विचारपुर में ग्राम चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगी।
मंत्री श्रीमती चिटनिस 3 अक्टूबर को शहडोल में आँचल कक्ष का लोकार्पण कर लोक स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा करेंगी। श्रीमती चिटनिस बुढ़ार में स्नेह सरोकार सम्मेलन में शामिल होंगी। इसके बाद अनूपपुर में हितग्राही सम्मेलन में शामिल होकर स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक कर कटनी होते हुए 4 अक्टूबर को भोपाल लौटेंगी।