महापौर द्वारा श्री कालिका माता नवरात्रि मेला स्थल का निरीक्षण
रतलाम 28 सितम्बर। आगामी 5 अक्टूबर से झाली तालाब के किनारे लगने वाले 15 दिवसीय श्री कालिका माता नवरात्रि मेला आयोजन हेतु निगम द्वारा की जाने वाली तैयारियों हेतु महापौर शैलेन्द्र डागा ने निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, नेता पक्ष पवन सोमानी, बाजार समिति प्रभारी संदीप यादव, राजस्व समिति प्रभारी सतीश भारतीय, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति प्रभारी गोविन्द काकानी तथा पार्षदगण के साथ मेला प्रांगण, निगम रंगमंच, झुला स्थल आदि का निरीक्षण कर निगम अधिकारियों के साथ कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
महापौर शैलेन्द्र डागा ने निरीक्षण के दौरान मेले में लगने वाली दुकानों के ब्लाकों का नक्शे का अवलोकन कर निर्देशित किया कि ब्लाकों का सीमांकन इस प्रकार किया जाये जिससे मेले में आने वाले नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्री डागा ने मेले में आवश्यक रंगाई-पुताई, बेरिकेट्स, पर्याप्त प्रकाश एवं जनरेटर व्यवस्था, मेला ग्राउण्ड तथा मेला पंहूच मार्गो की प्रतिदिन आवश्यक साफ-सफाई एवं कीटनाशक दवा छिड़काव, पेयजल व्यवस्था, झाली तालाब पर गोताखोर की ड्यूटी लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
महापौर श्री डागा ने डॉ0 अम्बेडकर मांगलिक भवन के समीप मैदान में लगने वाले झुला स्थल का अवलोकन कर मैदान समतलीकरण, गढ़ढों में मुरम डालने के निर्देश संबंधित को दिये।
सांस्कृतिक रंगमंच के निरीक्षण के दौरान महापौर श्री डागा ने निर्देशित किया कि रंगमंच के सामने का परिसर दो दिवस में पूर्ण रूप से व्यवस्थित कर साफ-सफाई कर ली जाये।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के चौराहों पर रंगोली बनाने तथा मेला परिसर को खुशनुमा बनाये रखने के लिये म्यूजिकल फाउन्टेन में प्रतिदिन इत्र डालने की व्यवस्था के निर्देश दिये। महापौर श्री डागा ने निर्देशित किया कि मेले से संबंधित समस्त तैयारी समय सीमा में पूर्ण कर ली जाये।
इस अवसर पर बाजार समिति सदस्य अशोक यादव, लालचन्द नागर, राजस्व समिति सदस्य श्रीमती विष्णुकान्ता पांचाल, क्षेत्रिय पार्षद राजेश शर्मा ‘‘पवन’’, उपायुक्त राजेन्द्र कोठारी, नगर शिल्पज्ञ सलीम खान, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्रसिंह पवांर, संपत्तिकर अधिकारी संदेश शर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री अरविन्द दशोत्तर के अलावा दुलारीलाल चौहान, सुनील कपूर, अंजनीप्रसाद मिश्रा, बन्टी शर्मा, राकेश परमार आदि उपस्थित थे।