December 25, 2024

‘मन की बात’ में PM मोदी- टीम इंडिया के क्रिकेट डिप्लोमेसी को सराहा

mann-ki-baat

नई दिल्ली, 24 जून(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए. पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का ये 45वां एडिशन है. ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने टीम इंडिया के खेल भावना की तारीफ की. मोदी ने भारत-अफगानिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक टेस्ट मैच को याद किया.

मोदी ने कहा, ‘बेंगलुरु में हुए भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच अफगानी स्टार बॉलर राशिद खान का खेल बहुत अच्छा रहा. यह मैच यादगार रहेगा. मुझे यह मैच इसलिए याद रहेगा, क्योंकि भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेते समय अफगानिस्तान की टीम को आमंत्रित किया और दोनों टीमों ने साथ में फोटो लिए.’

दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने लखनऊ में गोमती नदी के तट पर सफाई अभियान की शुरुआत की. वहीं, सऊदी अरब में आज महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार मिल गया. इसी के साथ यह देश महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने वाला दुनिया का अंतिम देश बन गया है.
मोदी ने कहा, “संत कबीरदास जी ने अपनी साखियों और दोहों के माध्यम से सामाजिक समानता, शांति और भाईचारे पर बल दिया. उनकी रचनाओं में हमें यही आदर्श देखने को मिलते हैं और आज के युग में भी वे उतने ही प्रेरक हैं.संत कबीरदास का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘सभी जानते हैं कि कबीरदास मगहर क्यों गए थे? उस समय धारणा थी कि मगहर में जिसकी मृत्यु होती है, वह स्वर्ग नहीं जाता. कबीर इस पर विश्वास नहीं करते थे. उन्होंने अपने समय की ऐसी ही कुरीतियां और अंधविश्वासों को तोड़ने का काम किया. इसलिए उन्होंने मगहर में समाधि ली.’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds