December 25, 2024

मध्यप्रदेश अब अवार्ड देने वाला राज्य भी बना

mp turist

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 22 श्रेणी में एम.पी.टूरिज्म अवार्ड वितरित

भोपाल,16अक्टूबर(ई खबर टुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुवंतिया जल-महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रविवार की शाम पर्यटन के क्षेत्र में स्थापित एम.पी.टूरिज्म अवार्ड वितरित किये। श्री चौहान ने 22 श्रेणी में विभिन्न अवार्ड के विजेताओं को पुरस्कृत किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड प्राप्त हुए हैं। इनमें बेस्ट टूरिज्म स्टेट का लगातार तीन वर्ष तक राष्ट्रीय अवार्ड हासिल होने पर ‘हॉल ऑफ फेम’ का राष्ट्रीय अवार्ड शामिल है। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश अब अवार्ड देने वाला राज्य भी बन गया है। पिछले दो साल से पर्यटन में उत्कृष्टता को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एम.पी.टूरिज्म ‘अवार्ड फार एक्सीलेन्स’ के तहत बेस्ट टूर ऑपरेटर का नेशनल अवार्ड परफेक्ट ट्रेवल्स एण्ड टूर्स प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली एवं हाई टूर्स इंडिया गुरु ग्राम को, बेस्ट होटल का ‘द ललित टेम्पल व्यू खजुराहो’, बेस्ट हेरिटेज होटल डियो बाग ग्वालियर, बेस्ट ईको फ्रेन्डली होटल रिवर बुड फारेस्ट रिट्रीट को, बेस्ट ईको फ्रेन्डली फॉरेस्ट लॉज का सोलसिया होटल एण्ड रिसोर्ट मण्डला, बेस्ट होम स्टे का सलबन कान्हा होम स्टे जिला बालाघाट, बेस्ट कन्वेंशन सेन्टर का टी.जी.बी. पैलेस इंदौर को और बेस्ट मार्ग-सुविधा केन्द्र का अवार्ड एस.ओ.एल.रिट्रीट इंदौर-भोपाल हाईवे को प्रदान किया गया।

एम.पी.टूरिज्म अवार्ड के रुप में बेस्ट रेस्टोरेंट का अवार्ड होटल गोपाल मिड-वे मोरक्का, बेस्ट रेस्टोरेंट (होटल) का सिल्वर सलून ताज ऊषा किरण पैलेस ग्वालियर को, बेस्ट रिस्पांसबल टूरिज्म का कान्हा विलेज ईको रिर्साट को, बेस्ट सिविल मेनजमेंट सिटी (नगर निगम) देवास नगर निगम को और नगरपालिका का संयुक्त रुप से खरगोन और होशंगाबाद नगरपालिका को दिया गया।

इसी प्रकार बेस्ट सिविक मेनजमेंट सिटी (नगर परिषद) का संयुक्त रुप से ओंकारेश्वर और भेड़ाघाट को तथा सर्वश्रेष्ठ जिला पर्यटन संवर्धन परिषद का अवार्ड संयुक्त रूप से भोपाल,रीवा और सिवनी को प्रदान किया गया। मोस्ट इनोवेटिव टूरिज्म प्रोजेक्ट का पन्ना जिले के जनवार गाँव के सामुदायिक संगठन को, मोस्ट टूरिस्ट फ्रेन्डली नेशनल पार्क /सेन्चुरी का कूनो वाइल्ड लाइफ श्योपुर को, मोस्ट फ्रेन्डली तीर्थ स्थल का अवार्ड भोजपुर स्थित शिवमंदिर को और बेस्ट एम्यूजमेंट/ वाटर पार्क का सोनिक एडवेन्चर भोपाल को, बेस्ट ट्रेवल एजेन्ट (मध्यप्रदेश)का संयुक्त्रूप से एम.पी. हॉलीडे इंदौर एवं ट्रेवल ब्यूरो खजुराहो को, बेस्ट टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर का रेडियन्ट ट्रेवल्स भोपाल को, बेस्ट एडवेन्चर टूर ऑपरेटर का संयुक्त रूप से जुनून एडवेन्चर ईको टूर्स भोपाल एवं आऊट डोर एडवेन्चर इंदौर को, वेस्ट टूरिस्ट गाइड़ का श्री ए.के.जैन खजुराहो को तथा बेस्ट फ्रेन्ड ऑफ एम.पी. टूरिज्म ऑन सोशल मीडिया पगडन्डी सफारी को प्रदान किया गया।

इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कुँअर विजय शाह, ऊर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद नंद कुमार सिंह चौहान, पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेन्द्र पटवा, पर्यटन निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक एवं सचिव पर्यटन हरि रंजन राव मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds