November 27, 2024

मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर बाद होगी सुनवाई

नई दिल्ली,18 मार्च (इ खबर टुडे )।मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुबह सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा ने अपना पक्ष रखा और कुछ समय मांगा। वहीं याचिकाकर्ता शिवराज सिंह चौहान की ओर से वकील मुकुल रोहतगी के कोर्ट रूम में नहीं होने से उनके जूनियर ने समय मांगा था।

अब उम्मीद यह की जा रही है कि इस मामले में दोपहर के बाद सुनवाई शुरू होगी। कल ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कमलनाथ सरकार, विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को नोटिस देकर जवाब मांगा था।

इसके पहले बुधवार सुबह कांग्रेस नेता दिग्जिवय सिंह और अन्य कांग्रेस नेता बेंगलरु में मौजूद विधायकों से मिलने पहुंचे और जब उन्हें मिलने नहीं दिया गया तो होटल के पास धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया और अमृथाहल्ली पुलिस स्टेशन में लेकर पहुंची, जहां वे भूख हड़ताल पर बैठ गए। दिग्विजय ने कहा- विधायकों से मिले बिना बेंगलुरु से नहीं जाऊंगा।

You may have missed