मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्य में सावधानी रखें -प्रेक्षक श्री सोनी
रतलाम 25 मार्च (इ खबर टुडे )। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्थानीय निवार्चन के मद्देनजर जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एम.एल.सोनी की अध्यक्षता में हुई। उन्होने निर्देषित किया कि मतदाता सूची के कार्य में सावधानी बरती जाये। उल्लेखनीय हैं कि मतदाता सूची का सतत् पुर्नरीक्षण कार्यक्रम जारी है।
इसके अंतर्गत नगरीय निकाय एवं पंचायत निकायों के मतदाता सूची का पुर्नरीक्षण कार्य चल रहा है। इसके साथ मतदाता सूची, एजेंट की नियुक्ति, चिन्हाकंन, डुप्लीकेट सूची पर कार्यवाही, आॅनलाईन वोटर रजिस्ट्रेषन, आधार सीडिंग, मोबाईल नम्बर वेरिफिकेषन, दावा आपत्ति केन्द्रों की स्थापना, मतदान केन्द्रों की युक्तियुक्तकरण आदि के संबंध में भी निर्देष दिये गये।
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर, पुलिस अधीक्षक अमितसिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह, एडीएम डाॅ. कैलाष बुन्देला, उप निर्वाचन अधिकारी रणजीत कुमार और प्रमुख राजनैतिक दलों में भारतीय जनता पार्टी के आषोक जैन लाला और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रभु राठौर मौजूद थे। उक्त बैठक के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रषेखर ने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, ई-गर्वनेस को दिषा निर्देष जारी किये।