mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मंदसौर

मंदसौर में ट्रैक्टर पर चढ़ी तेज रफ्तार कार

मंदसौर,09 नवम्बर(इ खबर टुडे)। मंदसौर जिले के नाहरगढ थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोरिया बड़ा में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद भी वह ट्राली पर चढ़ गई।

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लगभग 1 बजे तेज आवाज के साथ ग्रामीणों की नींद खुली। जब बाहर आकर देखा तो गांव के मुख्य मार्ग पर एक दुर्घटनाग्रस्त कार ट्रैक्टर की ट्रॉली पर चढ़ी हुई थी। उसकी हालत काफी खराब भी हो रही थी।

कार सवार घटना के बाद मौके से भाग निकले। ग्रामीण शंकरलाल, हीरालाल, मदनलाल, ईश्वरलाल सहित अन्य ने बताया कि कार के चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया। फिर कार पहले पलटी उसके बाद भी सीधे ट्रैक्टर पर चढ़ गई। सुबह मौके पर भीड जमा हो गई, नाहरगढ़ पुलिस ने आकर कार को जमीन पर उतारा।

Back to top button