भोपाल पहुुंचे प्रधानमंत्री, सीहोर में लाखों की संख्या में किसान पहुंचे
भोपाल/सीहोरन,18फरवरी(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान के लिए आयोजित बीजेपी के किसान सम्मेलन में किसानों की भारी भीड़ जुटी है। पुराने विमानतल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान उतरा जहां राज्यपाल और सीएम ने उनका स्वागत किया।
वहीं केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। यहां से वे कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
किसान सम्मेलन के लिए आज सीहोर के शेरपुर में करीब 32 एकड़ में इंतजाम किया गया है। पंडाल बनाकर किसानों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं। तीन किलोमीटर पहले से पार्किंग की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर पार्किंगस्थल से लेकर सम्मेलन स्थल तक मोदी और शिवराज के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं।
गायिका उषा मंगेशकर भी कार्यक्रम में
मध्यान्ह तक लाखों की संख्या में किसान पहुंच गए थे जिनकी सैकड़ों वाहनों की पार्किंग से पूरा क्षेत्र खचाखच भर गया था। आयोजनस्थल पर पहुंचे किसानों के मनोरंजन के लिए मध्यान्ह तक स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी । गायिका उषा मंगेशकर भी कार्यक्रम में पहुंची हैं।
कार्यक्रम से लिए विशेष विमान से केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत भोपाल के राजा भोज विमानतल पर उतरे तो यहां महापौर आलोक शर्मा, मनोरंजन मिश्रा, सुशील वासवानी, नरेश वासवानी, राजू मीणा सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।